Chandigarh News: टंडन ने सालासर धाम यात्रियों को दिखाई हरी झंडी

0
126
Chandigarh News
Chandigarh News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने सुप्रसिद्ध बाला जी महाराज के धाम सालासर जी महाराज के दर्शनार्थ हेतु बाला जी प्रचार मंडल चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़ से सालासर धाम के लिए सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 से निःशुल्क बसों के काफिले को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और सभी यात्रियों को शुभकामनाएं प्रदान की।
कार्यक्रम की जानकारी बाला जी प्रचार मंडल चंडीगढ़ के सुनील अरोड़ा ने प्रदान की। उन्होंने बताया कि श्री सालासर जी महाराज के दर्शनों के लिए उनकी संस्था चंडीगढ़ से सालासर धाम के लिए बसों को चलाती है और बाला जी महाराज के भक्तजनों की हर प्रकार से विशेष ध्यान रखा जाता है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर संजय टंडन ने सभी श्रद्धालुओं को भगवान् सालासर जी महाराज की कृपा की मंगलकामना की और संस्था द्वारा इस प्रकार की यात्राओं का आयोजन करने के लिए उनकी भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से टोली के रूप में तीर्थ स्थलों की यात्रा का सुखद और आनंद प्राप्त होता है और टोली के बीच में जो कीर्तन भजन से समय बांधता है वो सफर को और सरल करता है और आपस में एकीकरण का भाव उत्पन करता है।