Chandigarh News: बीएमएस सिस्टम में प्रमुख टेक्नोलॉजी प्लेयरटैली सोल्युशन्स ने चण्डीगढ़ की टैक्स एवं अकाउन्टिंग कम्युनिटी कोसम्मानित किया, जिन्होंने देश भर में छोटे, लघु एवं मध्यम उद्यमों की अकाउन्टिंग और कम्प्लायन्स संबंधी ज़रूरतों को पूरा करनेके लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दियाहै। जीएसटीपी, अकाउन्टेन्ट्स, टैक्स एडवोकेट्स और अन्य प्रोफेशनल्स केयोगदान को सम्मानित करने के लिए टैली ने एक विशेष कार्यक्रम ‘टैक्सएण्ड अकाउन्टिंग टाइटन्स’ का आयोजन किया।जिसमें क्षेत्र से 12 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में टैक्स एवं अकाउन्टिंगकम्युनिटी से 100 से अधिक प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया था। इस अवसरपर  अरुण कुमार ई टी ओ इस इनीशिएटिव पर अपने विचार व्यक्त  करते हुए विशाल खेडीकररीजनल सेल्स मैनेजर -चंडीगढ़, टैली सोल्युशन्स ने कहा, ‘‘जीएसटीपी,अकाउन्टेन्ट्स और टैक्स एडवोकेट्स कम्युनिटी तथा सीए- इन सभी ने सहीमायनों में इस क्षेत्र के एमएसएमई के लिए टेक्नोलॉजी के अडॉप्शन कोबढ़ाने में योगदान दिया है।

टैली में हम एम एसएमई की अकाउन्टिंग एवंऑपरेशनल ज़रूरतों को पूरा करते हैं, साथ ही उन्हें कम्प्लायन्ट बने रहने में भीमदद करते हैं। हमारी इनीशिएटिव ‘टैक्स एण्ड अकाउन्टिंग टाइटन्स’ उनकेइन्हीं प्रयासों को सम्मानित  करती है, जो सिस्टम में एक समान बदलाव लानेके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

चण्डीगढ़ के टैक्स एण्ड अकाउन्टिंग सिस्टम ने एमएसएमई मालिकों कोसशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टैली की इनीशिएटिव ‘टैक्सएण्ड अकाउन्टिंग टाइटन्स उनके इसी योगदान को सम्मानित करने के लिएलाई गई है, जिसके तहत ब्राण्ड ने चण्डीगढ़ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रमके दौरान 100 से अधिक लोगों को सम्मानित किया।