Chandigarh News: मानक टाबरा के अमृतपाल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त को जोहड व रास्ते से कब्जा हटवाने के दिए निर्देश

0
80
Chandigarh News
Chandigarh News|पंचकूला: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में मानक टाबरा के अमृत लाल की गांव के रास्ते व जोहड़ पर नाजायज कब्जे की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त व डीडीपीओ को मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग वे स्वयं करते है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें। इसमें किसी किस्म की कौताही की गुंजाईश नहीं है।
उन्होंने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। समाधान शिविर में आज 7 लोगों की समस्याएं सुनी गई और सबंधित अधिकारियों को जल्दी से जल्दी समाधान करने के निर्देश दिए।
 उपायुक्त ने सेक्टर-6 पंचकूला के वरिष्ठ नागरिक मुल्कराज की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को घर पर जाकर उनकी बायोमैट्रिक लेने के निर्देश दिए।
 उन्होंने रामगढ़ निवासियों की सड़को की जर्जर हालात और दुर्घटना का कारण बन लोगों के लिए समस्या खडी करने के लिए पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारियों को जल्दी से जल्दी सड़क बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बरवाला के लोगों की सड़क बनाने की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए डीडीपीओ बरवाला को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
 उपायुक्त ने महेंद्र सिंह की रजिस्ट्री न करने की शिकायत पर उन्हें समझाते हुए कहा अभी रजिस्ट्री बंद है। रजिस्ट्री खुलने के बाद जल्दी से जल्दी आपकी रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। उपायुक्त ने राजबीर की शिकायत पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए डीआरओ को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, संयुक्त आयुक्त नगर निगम सिमनजीत कौर, डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ मानव मलिक, डीडीपीओ राजन सिंगला, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।