Chandigarh News: अमृतसर में फूड डिलीवरी के मामले में स्विगी की बोल्ट सर्विस ने किया शानदार विकास

0
42
chandigarh news

Chandigarh News: भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी ने आज अमृतसर में अपनी बोल्ट सर्विस (बोल्ट बाय स्विगी) के शानदार विकास के आंकड़े साझा किए। यह क्विक फूड डिलीवरी सर्विस शहर में लोगों के खाने के तरीके को बदल रही है। ऑडर्स में मासिक आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे रेस्टोरेंट्स को अपना कारोबार बढ़ाने मंा मदद मिल रही है। बोल्ट बाय स्विगी के माध्यम से 10 मिनट के अंदर फ्रेश फूड की डिलीवरी की जाती है। सुपर-स्मार्ट बैकएंड ऑप्टिमाइजेशन के दम पर यह संभव हुआ है। अमृतसर के 25 प्रतिशत रेस्टोरेंट इस सर्विस से जुड़ चुके हैं। शहर के खाने के शौकीन लोग ब्रेकफास्ट, लंच, स्नैक्स, डिनर और लेट नाइट बाइट्स के दौरान 5,000 से ज्यादा आइटम्स में से ऑर्डर कर सकते हैं। सभी डिलीवरी को टॉप स्पीड में ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है। उल्लेखनीय रूप से बोल्ट के ऑर्डर्स में 44 प्रतिशत हिस्सेदारी डिनर की और 23 प्रतिशत हिस्सेदारी लंच की रही।स्विगी की बोल्ट सर्विस केवल स्पीड की बात नहीं है, बल्कि यह स्मार्ट ऑपरेशंस एवं ज्यादा खुश ग्राहकों की बात भी है। नौवेल्टी स्वीट्स जैसे प्रसिद्ध स्थानीय ब्रांड्स ने बोल्ट सर्विस का भरपूर फायदा उठाया है। इस सर्विस से जुड़कर इनके रोजाना के ऑर्डर्स में वृद्धि दर्ज की गई है। स्विगी में फूड मार्केटप्लेस के चीफ बिजनेस ऑफिसर सिद्धार्थ भाकू ने बोल्ट की सफलता को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘बोल्ट सर्विस वास्तव में सहूलियत को नए सिरे से परिभाषित कर रही है और इस उद्योग में नए मानक स्थापित कर रही है। अमृतसर जैसे शहरों में इसकी तेजी से बढ़ती स्वीकार्यता फूड डिलीवरी के मामले में स्पीड और एफिशिएंसी के लिए बढ़ती मांग को दिखाती है। ’