Chandigarh News, जीरकपुर : स्थानीय पटियाला रोड पर स्थित स्वस्तिक विहार कॉलोनी की स्वस्तिक विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का  सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ। इस संबंधी जानकारी देते हुए लेखराज डोगरा ने बताया कि आज स्वस्तिक विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सर्वसम्मति से हुए चुनाव में राहुल राणा को अध्यक्ष, वेद प्रकाश गोयल को सीनियर उपाध्यक्ष, आर एस अहलावत को उपाध्यक्ष, गुलशन कुमार भसीन को महासचिव, सचिन राणा को वित्त सचिव, अश्विनी कुमार गर्ग को ज्वाइंट सचिव, हरि सिंह दडेल को सलाहकार, हिमांशु जैन को कानूनी सलाहकार, अशोक कुमार को ऑडिटर बनाया गया। इसके अलावा सर्वसम्मति से संगठन के पूर्व अध्यक्ष के एस हुड्डा को पैटर्न नियुक्त किया गया। इस मौके अध्यक्ष राहुल राणा ने सभी को विश्वास दिलाया के उन्हें जो भी सोसाइटी निवासियों ने जिम्मेदारी सौंप गई है उसे ईमानदारी तथा तंदेही से निभाएंगे।