Chandigarh News: नशा तस्करी में गिरफ्तार चंडीगढ़ पुलिस का निलंबित जवान की कोर्ट में पेशी

0
97
Chandigarh Local News
Chandigarh News, चंडीगढ़: कार चोरी के मामले यूटी पुलिस की नौकरी से निकाले गए निलंबित जवान व उसके एक अन्य साथी को नशा तस्करी मामले में आज दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद वापस कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड में आरोपियों ने इस खेल में शामिल एक अन्य आरोपी के भी नाम का खुलासा किया है जिससे वह 19 ग्राम हेरोइन खरीद कर लाए थे।
आरोपियों की पहचान पूर्व जवान कुलदीप कुमार निवासी मुल्लांपुर मोहाली पंजाब व कुलविंद्र सिंह खुड्ढा अली शेर गांव के रूप में हुई थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ सारंगपुर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 21, 29 व बीएनएस-2023 के तहत केस दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि जिला अपराध शाखा में तैनात एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई सुधीर व कांस्टेबल नवीन और संदीप कुमार द्वारा बीती मंगलवार की रात को इलाके में गश्त की जा रही थी। जब वह आईआरबी कांप्लेक्स के पास पहुंचे तो उन्होंने दो युवकों को अपनी ओर आते देखा। लेकिन यह दोनों युवक पुलिस को देखते ही वहां से वापस मुड़ गए और भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस जवानों ने शक के आधार पर दोनों युवकों को रोककर पूछताछ शुरू कर दी और इनसे वापस मुड़ने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इनमें एक युवक ने अपना नाम कुलदीप तो दूसरे ने कुलविंद्र सिंह बताया।
कुलदीप सिंह ने चेकिंग टीम को अपना आईडी कार्ड दिखाया और कहा कि वह चंडीगढ़ पुलिस का जवान है और आईआरबी में तैनात है। लेकिन शक होने पर चेकिंग टीम ने जब अपने आलाधिकारियों से कुलदीप कुमार के बारे में पता किया तो पता चला कि कुलदीप कुमार को कुछ महीने पहले ही आईआरबी चंडीगढ़ पुलिस से कंप्लसरी रिटायर किया जा चुका है।
ऐसे में पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो कुलदीप कुमार के पास मौजूद ग्रे रंग के थैले को चेक किया तो उसमें से एक पैकेट निकला जिसमें सफेद रंग का पाउडर था। चेक करने पर यह पाउडर हेरोइन निकली। पुलिस की पूछताछ के दौरान यह हेरोइन से संबंधित कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सकें जिसके चलते निलंबित जवान कुलदीप व उसके दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सारंगपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया था।