Chandigarh News: सनटेक प्रोजेक्ट का दावा सभी अलाटियों के हित सुरक्षित प्रोजेक्ट नियमों के अनुसार, सीएलयू रद्द नहीं

0
180

चंडीगढ़ (आज समाज): न्यू चंडीगढ़ के मॉडर्न हाउसिंग प्रोजेक्ट सनटेक में सभी अलाटियो के हित सुरक्षित है। प्रोजेक्ट में सभी नियमों का पालन किया गया है। प्रोजेक्ट का सीएलयू रद्द नहीं हुआ है। यह कहना है सनटेक प्रोजेक्ट के प्रमोटर्स का। न्यू चंडीगढ़ में 100 एकड़ से अधिक एरिया में सनटेक ग्रुप द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त टाउनशिप विकसित की जा रही है।

ग्रुप के प्रोमोटर के अनुसार उनके पास पर्याप्त जमीन है। जिसका मालिकाना हक़ भी कंपनी के पास है। प्रोजेक्ट में जिन लोगों ने निवेश किया है उन्हें बैंकों ने लोन भी दिए है। गमाडा के पास भी पूरी ओपचारिकताएं की गई है। जमीन के कुछ हिस्से को लेकर किसानों के साथ विवाद चल रहा है जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है। पहले जमीन की कीमतें कम थी अब कई गुना बढ़ गई है। जिसके चलते विवाद पैदा हो रहा है।  इसके फैसला भी जल्दी ही जाएगा। कंपनी के प्रमोटर्स के अनुसार किसी निवेशक को घबराने की जरूरत नहीं है। मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।