Chandigarh News: शर्मीलेपन को दूर करने और अभिनय में निपुण बनने के लिए सनी देओल ने छोड़ा था भारत!

0
72
Chandigarh News

Chandigarh News: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियनआइडल 15’ इस हफ्ते सुपरस्टार सनी देओल के सम्मान में एक खासएपिसोड लेकर आ रहा है! आगामी फिल्म ‘जाट’ की स्टारकास्ट इस शो मेंशिरकत करेगी, जिसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार मंच कीरौनक बढ़ाएंगे।

इस खास मौके पर ‘आइडल का आशीर्वाद फेस’ रागिनी, मशहूर गाने ‘जब हम जवां होंगे’ की सुरीली प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्धकर देंगी। वहीं, हमेशा चार्मिंग और एनर्जेटिक सनी पाजी भी इस पर दिल छूलेने वाला जवाब देंगे, जिसे सुनना आप मिस नहीं करना चाहेंगे!सनी देओल ने कहा, “रागिनी ने मुझे उस वक्त वापस पहुंचा दिया जब हमनेयह गाना शूट किया था।

इस गाने को पूरा करने में हमें कई दिन लगे क्योंकिमौसम बार-बार बदल रहा था, और हमें सही परिस्थितियों का इंतजार करनापड़ा था। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग किसी पिकनिक से कम नहीं थी, हमनेखूब मस्ती की। यह मेरी सबसे पसंदीदा और मजेदार फिल्मों में से एक थी।

कोई टेंशन नहीं, कोई ओवरथिंकिंग नहीं—बस फन ही फन! जिस तरह सेतुमने यह गाना गाया, मैं सचमुच उस दौर में लौट गया। मुझे यह भी याद आ गया कि इस फिल्म में सोनू निगम जी ने मेरे बचपन का किरदार निभाया था।” संगीत, भावनाओं और अनसुनी कहानियों से भरपूर इंडियन आइडल 15 का यह एपिसोड मिस न करें! इस खास एपिसोड में आपको संगीत, भावनाओं और दिलचस्प किस्सों की शानदार प्रस्तुति देखने को मिलेगी! इस शनिवार और रविवार रात 8:30 बजे सिर्फ़ सोनी एंटरटेनमेंटटेलीविजन और सोनी लिव पर जरूर ट्यून करें!