Chandigarh News: सुंदर कांड का पाठ किया, श्रद्धालुओं के लिए लगाया भंडारा

0
74
Chandigarh News

Chandigarh News: पंचकूला। राधी देवी पालीक्लिनिक अमरावती एनक्लेव में 14 जनवरी को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पाठ करवाया गय। भोग के बाद आरती की गई और अटूट लंगर वितरित किया गया। राधी देवी पालीक्लिनिक के प्रबंध निदेशक एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पालीक्लीनिक की 19वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 जनवरी को सुबह 9 से 2 बजे तक निशुल्क आंखों एवं मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया गया, जिसमें मरीजों की जांच की गई और मौके पर दवाइयां दी गई। उनके साथ हरगोबिंद गोयल, जीवन अग्रवाल, मयंक गोयल, अंजू गोयल सहित अन्य थे।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंचकूला जिला में सबसे ज्यादा आंखों के आपरेशन राधी देवी अमरावती पालीक्लिनिक ने किए हैं। यहां पर इस शिविर में मेडिसिन के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डा. रामेश्वर चंद्र, आंखों के स्पेशलिस्ट डा. बख्शी गुप्ता, गाइनेकोलाजिस्ट डा. सुरभी गुप्ता, आर्थोपेडिशियन विवेक भाटिया, पेडिट्रीशियन डा. डेजी बंसल, स्किन डा. रजत मेहता, डेंटल सर्जन डा. अमृता आहूजा, फिजियोथेरेपी डा. किरण, रेडियोलाजिस्टलवकेश मित्तल द्वारा लोगों का चेकअप किया गया।