Chandigarh News: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात मुकेश कुमार की अगुवाई में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम नें ट्रीपल मर्डर मामलें में सफलता हासिल करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुरेन्द्र कुमार उर्फ सिंदी पुत्र रमेश कुमार वासी गांव सेगा, जिला कैथल हाल किरायेदार आर्दश नगर रोहतक उम्र 34 साल तथा मनोज उर्फ झब्बल पुत्र रमेश कुमार वासी गांव कालवन जिला जींद उम्र 34 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 23.12.2024 को रात्रि समय बुर्जकोटिया स्थित होटल के बाहर पार्किंग में विनित उर्फ विक्की, तीर्थ पुत्र प्रमोद तथा वंदना उर्फ निया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिस घटना में 103(1), 61 (2), भारतीय न्याय सहिंता 2023 तथा आर्मज एक्ट के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें में आरोपियो की तलाश हेतु पुलिस कमिश्रर नें अलग अलग टीमों का गठन किया था जिन टीमों नें उतर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में छापामारी की गई ।
जिस मामलें में आज क्राइम ब्राचं सेक्टर 19 पंचकूला निर्मल सिंह की टीम नें दो आरोपियो सदिग्ध मोबाइल नबंरो के आधार पर गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो नें उपरोक्त मर्डर मामलें पीडितो की पहले बेला विस्टा फिर सलतनत होटल की रैकी करके उपरोक्त घटना को अन्जाम देनें में मदद की थी । जिन आरोपियो आज ढकौली से गिरफ्तार किया गया जिन आरोपियो को कल माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की जायेगी ।