Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व मेयरऔर लोक सभा चुनाव में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सुभाष चावला को भाजपा का सक्रिय सदस्य बनाया गया है इस बात की जानकारी चावला ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया पर दी है।

चावला ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “आज मुझे भारतीय जनता पार्टी के “सक्रिय सदस्यता अभियान” के तहतचंडीगढ़ बीजेपी के जिला प्रभारी रवित रावत , महासचिव कृष्ण कांत , और मंडलअध्यक्ष सेठी द्वारा, जिन्होंने मेरे निवास पर आकर मुझे यह सम्मान दिया, सक्रियसदस्य बनने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस प्रतिष्ठित पार्टी का हिस्सा बनना मेरे लिए एक गौरव की बात है, और मैं इसेसशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

लोक सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस  भाजपा में हुए थे शामिल

सुभाष चावला लोकसभा चुनाव के दौरान वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थेसुभाष चावला नगर निगम में मेयर पद पर भी रहे और वह कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल थे ,लेकिन कांग्रेस द्वारा मनीष तिवारी को टिकट दिए जाने के बाद चावला ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।