Chandigarh News: रिदमिक्स जूनियर्स में मंच पर अपनी मनमोहक अदाओं से मानव मंगल के स्टूडेंट्स ने जीता सबका दिल

0
77
Chandigarh News

Chandigarh News: मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, सेक्टर-88 के प्ले ग्रुप से दूसरी क्लास के छात्रों के सांस्कृतिक समारोह ‘रिदमिक्स जूनियर्स’ में स्टूडेंट्स ने मंच पर अपनी प्रतिभा बिखेरने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। मंच पर पहली बार अपनी प्रस्तुति देकर नन्हें स्टूडेंट्स ने अपनी मनमोहक अदाओं से सबका दिल जीत लिया।

अपने बच्चों को मंच पर परफार्म करता देख उनके पेरेंट्स और ग्रैंड पेरेंट्स बहुत खुश थे तथा सभागार में अपनी सीट पर बैठकर उन्होंने मंच पर उनकी हर एक अदा को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। समारोह की शुरुआत स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति से हुई जिसमें साल भर की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।

छात्रों ने कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रार्थना के साथ की, जिसमें उन्होंने ईश्वर से मार्गदर्शन और शक्ति की मांग की। इस आकर्षक प्रस्तुति ‘अरदास’ के माध्यम से उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद दिया। वहीं, स्टूडेंट्स ने पिता के महत्व को बताती भावपूर्ण प्रस्तुति ‘माय सुपर हीरो माय डैड’ दी जिसमें उन्होंने नृत्य के माध्यम से अपने जीवन में पिता के महत्व के बारे में बताया।

इसके अलावा सर्कस की प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने अपनी मज़ेदार हरकतों से सभी को खूब हंसाया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए एक्रोबेटिक्स किए, जिससे दर्शक लगातार तालियां बजाते और हंसते रहे। उनके समन्वय और आत्मविश्वास ने यह साबित कर दिया कि उन्होंने इसे तैयार करने में में बहुत मेहनत की थी। छात्रों की ओर से पेश वेस्टर्न डांस भी सभी ने पसंद किया।

अतुल्य भारत एक हृदयस्पर्शी प्रस्तुति थी, जिसमें नन्हें बच्चों ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में आनंद और जोश के साथ गाया, जिससे राष्ट्र के प्रति गर्व की भावना जाग उठी। युवा कलाकारों की ऊर्जा और उत्साह ने दर्शकों के दिलों को छू लिया। समारोह के अंत में के स्टूडेंट्स ने देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देकर स्टूडेंट्स ने माहौल को देशभक्त कर दिया। बच्चों की ऊर्जा और भावनात्मक जुड़ाव वास्तव में प्रेरणादायक था, जिससे अभिभावक गर्व और खुशी से भर उठे।

समारोह का मुख्य आकर्षण स्टूडेंट्स द्वारा पेश पंजाब को लोकनृत्य रहा जिसने लोगों को पंजाब की संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करवाया और उन्हें थिरकने पर मजबूर कर दिया। दिया। इस प्रस्तुति ने न केवल उनके पारंपरिक नृत्य के प्रति प्रेम को दर्शाया, बल्कि पंजाब की जीवंत संस्कृति को भी सजीव कर दिया, जिससे दर्शक ताल से ताल मिलाने को मजबूर हो गए। समारोह में छात्रों की ओर से योग का लाभ बताती प्रस्तुति भी सराहनीय रही। साथ ही जल सरंक्षण का संदेश देती प्रस्तुति भी सभी ने पसंद की।

अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर खुशी जाहिर की और स्कूल द्वारा उनकी प्रतिभाओं को निखारने के प्रयासों की सराहना की। स्कूल के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने कहा कि इस उम्र में मंच पर प्रस्तुति से बच्चों का डर दूर हो जाता है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। यही वजह है कि स्कूल इस वार्षिक शो के माध्यम से यह सुनिश्चित करता है कि हर क्लास के छात्रों को मंच पर प्रस्तुति देने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि इस समारोह के लिए शिक्षिकाओं को बहुत मेहनत करनी पड़ती है जो कि बधाई के पात्र हैं। सभी बच्चों को समारोह के अंत में गिफ्ट दिए गए।