Chandigarh News : इक्लैट 24’ में स्वच्छमेव जयते के जरिए मानव मंगल के स्टूडेंट्स ने दिया स्वच्छता का संदेश

0
42
Chandigarh News

Chandigarh News : चंडीगढ़ । मानव मंगल हाई स्कूल, सेक्टर-21 के वार्षिक सांस्कृतिक स्टेज शो ‘इक्लैट 24’ में एक तरफ जहां स्टूडेंट्स ने स्वच्छता का संदेश देती प्रस्तुति दी, वहीं दूसरी तरफ योग करने का लाभ बताती प्रस्तुति दी। मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के सभागार में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स की हर प्रस्तुति पसंद की गई तथा दर्शकों ने तालियां बजाकर उनकी खूब सराहना भी की। रंग बिरंगी रोशनी के बीच पेश की गई स्टूडेंट्स की हर प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया।

समारोह की शुरुआत स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति से हुई जिसमें साल भर की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। रंगारंग समारोह की शुरुआत प्रेयर डांस शिव शक्ति से हुई। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को भक्ति के रस में डुबो दिया। छात्रों ने ‘स्वच्छमेव जयते’ के माध्यम से भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को अनोखे ढंग से पेश किया और सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखने का संदेश दिया। स्टूडेंट्स की ओर से योग करने का लाभ बताती प्रस्तुति सभी को पसंद आई।
इसके बाद छात्र-छात्राओं ने ‘बॉन्ड ऑफ फ्रेंडशिप’ प्रस्तुति के जरिए यह बताया कि सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते।

 

उनके बीच दूरी तो हो सकती है, पर दिल दूर नहीं होते। डांस के जरिए जिस तरह से छात्र-छात्राओं ने दोस्ती के बंधन को प्रस्तुत किया उसने दर्शकों का दिल जीत लिया।  इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक सुंदर नृत्य नाटिका ‘रामायण’ प्रस्तुत की। युवा मानवाइट्स ने ऊर्जावान और शक्ति से भरी प्रस्तुति ‘द अनस्टॉपेबल्स’ में यह बताया कि डांस की भाषा सांस्कृतिक बाधाओं को पार करती है और शब्दों के उपयोग के बिना एकता की भावना प्रदान करते हुए संचार का एक तरीका प्रदान करती है। इसके अलावा स्टूडेंट्स की एक अनोखी और प्रेरणादायक प्रस्तुति ‘रिदमिक हैंड्स’ भी सराहनीय रही।

समारोह का मुख्य आकर्षण स्टूडेंट्स द्वारा पेश ‘रंग पंजाब दे’ रहा जिसने पंजाब की संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करवाया और उन्हें थिरकने पर मजबूर कर दिया। मंगल मंगल हाई स्कूल के नन्हे गबरूओं और मुटियारों ने अपने जोरदार भांगड़ा मूव्स और जीवंत पंजाबी वेशभूषा, ऊर्जा और शान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के रस में डुबोती प्रस्तुति भी दी जिसे देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इस प्रस्तुति के माध्यम से उन्होंने बताया कि हमें अपने देश को सफलता और विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाना होगा। समारोह का समापन प्रशंसा प्रस्तुति और उसके बाद स्कूल गीत के साथ हुआ। मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने कहा कि इस उम्र में मंच पर प्रस्तुति से बच्चों का डर दूर हो जाता है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने इस प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स और फैकल्टी की कड़ी मेहनत की सराहना भी की।