Chandigarh News: देव समाज स्कूल के छात्रों ने पैदल मार्च कर ‘सेव एनिमल्स’ का दिया संदेश

0
82
Chandigarh News
Chandigarh News: आई.एस. देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 21सी के छात्रों ने पशुओं को बचाने और उनकी देखभाल करने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल द्वारा आयोजित पैदल यात्रा में भाग लिया। यह पैदल यात्रा ‘पशु जगत दिवस’ या पशु ब्रह्मांड दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। जानवरों के प्रति अपनी चिंता दिखाने के लिए लगभग 200

छात्रों ने रैली में भाग लिया।

देव समाज के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मानविंदर सिंह मांगट ने आई.एस. देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैनेजर डॉ. जसपाल कौर और स्कूल की प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मांगट के नेतृत्व में छात्रों को स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अनूठी पहल में भाग लेने वाले छात्र हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर ‘जानवरों की सुरक्षा’ की आवश्यकता के बारे में संदेश लिखे हुए थे। इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था, ताकि इंसानों द्वारा जानवरों को नुकसान न पहुँचाया जाए। छात्रों ने स्कूल से सेक्टर 22 (अरोमा होटल) तक पैदल मार्च किया और फिर सेक्टर 21 पेट्रोल पंप को पार करते हुए छात्र वापस अपने शुरुआती बिंदु – आई.एस. देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21 में पहुँचे।