Chandigarh News: गांव खेड़ी गुजरा में पराली में लगी आग

0
86
Chandigarh News
Chandigarh News: डेराबस्सी के गांव खेड़ी गुजरा में पराली के बड़े ढेर में आग लग गई।  सूचना मिलने पर डेराबस्सी स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर आग को शांत किया।  बताया जा रहा है कि आग लगने से पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीती रात साढ़े नौ बजे गांव खेड़ी गुजरा में पराली को आग लगने की सूचना मिली। जब फायर ब्रिगेड वहां पहुंची तो पशुओं के चारे के लिए राखी पराली के बड़े ढेर में आग लगी हुई है।  जिसे गांव के लोग भी बुझाने का प्रयास कर रहे थे, जिसमें जेसीबी मशीन की भी मदद ली जा रही थी।  उन्होंने फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।  आज दोपहर आग फिर भड़क गई, जिसके बाद दोबारा आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर जाना पड़ा।  फायर कर्मियों ने बताया कि अब आग पूरी तरह से शांत हो गई है, लेकिन पराली मालिक द्वारा तीन से चार लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है।  आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।