Chandigarh News: जीरकपुर में जल्द लागू होने जा रही है स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी

0
60
Chandigarh News
Chandigarh News: शहर के बाजारों तथा गलियों में लगने वाली रेहड़ियों के चलते शहर में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वर्षों से नगर कौंसिल की हाउस मीटिंग में यह मुद्दा बार-बार प्रस्तावित किया जाता रहा है फिर भी अभी तक इसको अमली रूप नहीं दिया जा सका जीरकपुर में जब नगर कौंसिल पर अकाली दल का कब्जा था उसे समय भी मीटिंग में स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी लाने का प्रस्ताव लाया गया था तथा दयालपुर के पास जगह भी निर्धारित की गई थी लेकिन कुछ समय बाद वह मुद्दा भी कागजों में दब गया।
उसके बाद नगर कौंसिल पर कांग्रेस का कब्जा हो गया और उदयवीर सिंह ढिल्लों अध्यक्ष बन गए शुरू-शुरू में हुई मीटिंगों में शहर में स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी लाने के लिए विचार चर्चा होती रही और आज से करीब डेढ़ वर्ष पहले स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी का प्रस्ताव हाउस मीटिंग में पास करके मंजूरी के लिए भेजा गया। इसके कुछ समय बाद नगर कौंसिल जीरकपुर की प्रधानगी को लेकर पार्षदों की जोड़-तोड़ शुरू हो गई और सारे मुद्दे ठंडा बस्ती में चले गए। इसके बाद नगर कौंसिल जीरकपुर में डिप्टी कमिश्नर मोहाली को प्रशासक लगा दिया गया और अब जीरकपुर के विकास के सारे काम प्रशासक के अनुसार ही चल रहे हैं।