Chandigarh News: चंडीगढ़ स्टेट ऑफ़ ने नीलम सिनेमा में अवैध तौर चल रही अवैध दुकानों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है दरअसल विभाग को इस बारे में कई शिकायतें मिल रही थी जहाँ नीलम थिएटर में अवैध दुकानों चल रहीं थीं ।
शहर के बीचों-बीच, डीसी ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर नीलम थिएटर में सालों से चल रही अवैध दुकानों कड़ी कार्रवाई की। लाखों रुपए का अवैध किराया वसूले जाने की खबर जब “चंडीगढ़ दिनभर” ने उजागर की, तो प्रशासन हरकत में आया और तत्काल प्रभाव से इन दुकानों को बंद करवा दिया।
कानून की उड़ाई जा रही थी धज्जियां!
नीलम थिएटर के अंदर सिर्फ कैंटीन संचालित करने की अनुमति है, लेकिन इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर दुकानें चलाई जा रही थीं।
बिल्डिंग ब्रांच के एसडीओ राकेश ने बताया कि थिएटर को नोटिस जारी कर दिया गया है और यह मामला अब सेंटर एसडीएम के पास है।
कैसे चल रहा था खेल
1)थिएटर के अंदर किराये पर दी जा रही थीं दुकानें
2)नियमों के खिलाफ हो रहा था व्यावसायिक इस्तेमाल
3)प्रशासन की नाक के नीचे होती रही धांधली
4)सवालों के घेरे में अधिकारी
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर प्रशासन को इस अवैध गतिविधि की खबर पहले क्यों नहीं लगी? और कौन हैं वे लोग जो इस खेल में शामिल थे? जांच के बाद बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।पर पर चल रही दुकानों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें सील कर दिया है दरअसल काफ़ी समय से यहाँ पर अवैध तौर पर दुकान खोल रखी थी इसी को लेकर विभाग को इसकी शिकायत दी मिल रही थी उसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
शहर के बीचों-बीच, डीसी ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर नीलम थिएटर में सालों से चल रही अवैध दुकानों कड़ी कार्रवाई की। लाखों रुपए का अवैध किराया वसूले जाने की खबर जब “चंडीगढ़ दिनभर” ने उजागर की, तो प्रशासन हरकत में आया और तत्काल प्रभाव से इन दुकानों को बंद करवा दिया।
कानून की उड़ाई जा रही थी धज्जियां
नीलम थिएटर के अंदर सिर्फ कैंटीन संचालित करने की अनुमति है, लेकिन इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर दुकानें चलाई जा रही थीं।