Chandigarh News: संस्कृत भारती का प्रांत सम्मेलन 5 व 6 जनवरी को पट्टी कल्याणा पानीपत में होगा आयोजित

0
468
Chandigarh News,

Chandigarh News: पंचकूला – अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्कृत के प्रचार और प्रसार को समर्पित संस्कृत भारती 5 और 6 जनवरी को प्रांत सम्मलेन का आयोजन करने जा रही है। दो दिवसीय यह सम्मेलन पानीपत जिले के पट्टी कल्याणा स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास साधना केंद्र में आयोजित होगा।

श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं संस्कृत भारती के प्रान्त महाविद्यालयीय कार्य प्रमुख सुनील शास्त्री ने बताया सम्मलेन में समूचे प्रांत से संस्कृत भारती के पदाधिकारी और दायित्ववान कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।

उन्होंने बताया कि संस्कृत भारती हरियाणा प्रदेश में सन् 2000 से लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश में संस्कृत के प्रचार और प्रसार में संस्कृत भारती का बड़ा योगदान है। 10 हजार से भी ज्यादा कार्यकर्ता संस्कृत संभाषण में दक्ष बनाए जा चुके हैं। प्रांत सम्मेलन में संस्कृत भारती का परिचय, भविष्य की योजना, संस्कृत विज्ञान प्रदर्शिनी, कौटिल्य अर्थशास्त्र प्रदर्शिनी, वस्तु प्रदर्शिनी, पुस्तक प्रदर्शिनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि प्रांत सम्मेलन के बाद संस्कृत भारती द्वारा इस बार पलवल और हिसार में 7 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रबोधन वर्ग भी लगाए जा रहे हैं। पूर्ण रूप से आवासीय इन वर्ग शिविरों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से संस्कृत भारती के कार्यकर्ता और संस्कृत संभाषण शिक्षार्थी भाषा प्रबोधन वर्ग में भाग लेंगे ।