Chandigarh News: भारतीय स्‍टेट बैंक ने मनाया अंतरराष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस

0
179
Chandigarh News

Chandigarh News: भारतीय स्‍टेट बैंक, चंडीगढ मंडल द्वारा  चंडीगढ स्थित स्‍थानीय प्रधान कार्यालय में “अंतरराष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता चंडीगढ मंडल के मुख्‍य महाप्रबंधक,  कृष्‍ण शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में  सुजीत कुमार, महाप्रबंधक (नेटवर्क-2) , शविमल किशोर, महाप्रबंधक (नेटवर्क-3),  काजल कुमार भौमिक, उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी, अन्‍य उप महाप्रबंधकगण व स्‍टाफ सदस्‍य उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का थीम यूनेस्‍को द्वारा जारी “भाषाएं माएने रखती हैं”, था। कार्यक्रम में बैंक के चंडीगढ मंडल में कार्यरत स्‍टाफ सदस्‍यों, जिनकी मातृभाषा हिंदी, पंजाबी, डोगरी, कश्‍मीरी, उर्दू, भोटी है, के लेखकों को मुख्‍य महाप्रबंधक,  कृष्‍ण शर्मा द्वारा पुरस्‍कृत और सम्‍मानित किया गया। मातृभाषा दिवस के अवसर पर एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किया गया।

इस अवसर पर मुख्‍य महाप्रबंधक ,  कृष्‍ण शर्मा द्वारा मातृभाषा के महत्‍व और प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। उन्‍होंने स्‍टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि मातृभाषा में आप अपनी बात बेहतर ढंग से कह सकते हैं और उस बात का प्रभाव भी पूर्ण होता है। उन्‍होंने बताया कि ग्राहकों के साथ मातृभाषा में व्‍यवहार करने से हमारे व्‍यक्तिगत और व्‍यावसायिक संबंध अधिक मजबूत होंगे और ग्राहक जुडाव का अनुभव करेंगे।

अंत में धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्‍न हुआ।