Chandigarh News: पंचकूला । सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल सेक्टर 16 पंचकूला ने अपना वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष आडिटोरियम सेक्टर 5 में बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में डबवाली से विधायक एवं स्कूल के पूर्व विद्यार्थी आदित्य देवीलाल मुख्य अतिथि रहे। आदित्य देवीलाल ने स्कूल के प्रबंध निदेशक कैप्टन एजे सिंह, प्रधानाचार्य रंजन कुमार, प्रबंधक नीरा सिंह, वित्त प्रमुख जगपाल, उपप्राचार्या प्रतीक्षा शर्मा, प्रशासक वनीत गोस्वामी, समन्वयक कोनिका जोशी आदि के साथ दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक परफार्मेंस देकर विद्यार्थियों ने श्रोताओं का मन जीत लिया। छात्रों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद समय के साथ बदले युग को बड़े सुंदर ढंग से पेश किया। डाक से लेकर ईमेल तक पहुंचने युग को गानों के साथ प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरी। डाकिया डाक लाया, खत लिख दे सावरियां के नाम बाबू, कौन दिशा में लेके चला रे, चक दे इंडिया जैसे गानों पर प्रस्तुति पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। बच्चों के लिए शिक्षा के साथ खेलों के महत्व पर नाटक की प्रस्तुति को सभी ने सराहा।
विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और शिक्षा वह गहना है, जिसे ना तो चुराया जा सकता है और ना छीना जा सकता है। शिक्षा देना महान कार्य है और सेंट सोल्जर ग्रुप इस क्षेत्र में बेमिसाल योगदान दे रहा है। उन्होंने समाज में फैले भ्रष्टाचार और दूषित हो रहे वातावरण के प्रति चिंता प्रकट करते हुए छात्रों को आगे आकर इन समस्याओं को दूर करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कक्षा 3 के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल रिपोर्ट पढ़ी गई।
अच्छा नतीजा देने वाले अध्यापकों, मैरिट में आने वाले छात्रों और खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यातिथि आदित्य देवीलाल ने प्रबंधन समिति के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन में हेड बाय और हेड गर्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के समूह टीचिंग तथा नॉन-टीचिंग स्टाफ ने भरपूर सहयोग दिया।