Chandigarh News: जिलास्तरीय मिड–डे मील्स कुक मुकाबले में एसएस जैन स्कूल अव्वल

0
198
Chandigarh News
Chandigarh News:पंजाब सरकार के निर्देशा अनुसार जिला के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के मिड–डे मील्स के चीफ कुक्स(लांगरी) के बीच जिला स्तरीय मुकाबले में डेराबस्सी के दो स्कूल अव्वल रहे जबकि तीसरा स्थान मुंडी खरड़ के स्कूल ने प्राप्त किया। एसएस जैन गर्ल्ज स्कूल के कुक ने प्रथम व सरकारी स्कूल दफ्फरपुर ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। जिला शिक्षा एलिमेंटरी कार्यालय में पांच शिक्षा ब्लॉक के कुक्स ने इसमें हिस्सा लिया।
मौके पर ही खाना तैयार करवाया गया जिसे आयोजकों व मेहमानों ने खुद चखकर चेक किया। इसमें डेराबस्सी के एसएस जैन स्कूल रामू उर्फ महाराज बख्श का खाना सबसे लजीज व स्वादिष्ट पाया गया। स्कूल प्रबंधक राजेश जैन ने बताया कि बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए बेहद हाइजेनिक किचन तैयार की हुई है। डेराबस्सी में 850 से अधिक बच्चों का रोजाना खाना बन रहा है। इन्हें डायनिंग टेबल के साथ कुर्सियों पर बिठाकर बेहद साफ सुथरे माहौल में खाना बनाया और परोसा जाता है। इसमें एसएस जैन सभा अपनी ओर से 15 से 20 हजार हर महीने अपने स्तर पर योगदान डालती है। इन मुकाबलों में सरकारी प्राइमरी स्कूल दफ्फरपुर की कुक किस्तमी देवी को दूसरा स्थान मिला जबकि मुंडी खरड से कुक गुरमीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डीईओ एलिमेंटरी दर्शनजीत सिंह ने अव्वल रहे कुक्स को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भ बांटे। इस मुकाबले का प्रबंध जिला मिड मील इंचार्ज रशपिंदर सिंह की टीम द्वारा किया गया। इस दौरान यादविंदर कौर, लखविंदर सिंह, सेंटर हैड टीचर संदीप कौर और सहायक खेल कॉर्डिनेटर बलजीत सिंह भी शामिल थे।