श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के लक्ष्मी भवन धर्मशाला, पंचकूला में शुरू हुआ गृह परिचर्या प्रवक्ता का प्रशिक्षण शिविर।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। चण्डीगढ़ भारतीय रैडक्रॉस समिति एवं सैंट जॉन एम्बुलेंस (भारत) हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल एवं वाईस चेयरमैन अंकुश मिगलानी के दिशा-निर्देशन में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के लक्ष्मी भवन धर्मशाला, पंचकूला में प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता का 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (18 मार्च से 25 मार्च) मंगलवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय रेडक्रॉस समिति एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने किया। उन्होंने हरियाणा से आए सभी प्रवक्ताओं का मनोबल बढ़ाकर प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि सभी प्रवक्ता रेडक्रॉस व सेंट जॉन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में विद्यार्थियों, उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों व आमजन को प्राथमिक सहायता के बारे में प्रशिक्षित करते रहें। उन्होंने कहा कि अभी भी ग्रामीण लोगों को सी.पी.आर, चोट लगने पर रक्त को रोकने, हड्डी टूटने पर पट्टी बांधने तथा अन्य विषयों के लिए जागरुक करने की अत्यंत आवश्यकता है उन्होंने कहा कि सभी प्रवक्ता जगह-जगह प्राथमिक शिविर लगाकर आमजन को जागरुक करने का कार्य भी करें।
शिविर में पानीपत से आए गौ सेवा आयोग एवं स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता आर्य सुनील कुमार ने रेडक्रॉस एवं सैंट जॉन की गतिविधियों व कार्यों की सराहना की तथा प्राथमिक सहायता के साथ अन्य सामाजिक विषयों पर समाज को जागरूक करने की अपील की।भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं सैंट जॉन एम्बुलेंस (भारत) हरियाणा राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी एवं शिविर निदेशक संजीव धीमान एवं सहायक शिविर निदेशक अनिल धीमान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर सुनीता ढुल ने मंच संचालन किया
शिविर निदेशक ने शिविर में की जाने वाली दिन- प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला। राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर सुनीता ढुल ने मंच संचालन किया। शिविर निदेशक संजीव धीमान ने मुख्य अतिथि के जीवन की उपलब्धियों को सांझा किया। भविष्य की योजनाओं व कार्यों पर चर्चा की। इस शिविर में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देने के लिए नेशनल मास्टर ट्रेनर डॉ सुनीता ढुल, अंजू शर्मा, रविंद्र कुमार और राज्य फर्स्ट एड ट्रेनर एम.सी. धीमान एवं चंद्रपाल सभी प्रवक्ताओं को प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी देंगे।इस अवसर राज्य मुख्यालय से अधीक्षक दीपक नासा, सहायक चन्द्र मोहन तथा जिले से आये हुए प्रतिभागियों में कविता सरकार, मीनाक्षी, अनिल इन्दल, नरेश कुमार, गम्भीर सिंह, कृष्ण कुक्कड़, अंजू रानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।