Chandigarh News: एयर फोर्स स्टेशन की सुरक्षा को लेकर विशेष मीटिंग

0
62
Chandigarh News
Chandigarh News: मंगलवार को एयर फोर्स स्टेशन की सुरक्षा को लेकर विशेष मीटिंग की गई। जिसमें एयर फोर्स स्टेशन के अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी जीरकपुर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, डीएसपी जीरकपुर और अन्य कई अधिकारी मौजूद थे। यह मीटिंग एयर फोर्स स्टेशन के अंदर की गई थी। जिसमें सुरक्षा के मद्दे नजर अहम पहलुओं पर चर्चा की गई। मीटिंग में सबसे पहले की गई के एयर फोर्स स्टेशन के 100 मीटर दायरे में कोई भी नया निर्माण ना होने दिया जाए और 100 मीटर दायरे में रहने वाले सभी लोगों की वेरिफिकेशन होनी चाहिए। इसके इलावा दीवार के 100 मीटर दायरे में विकसित हो रहे सलम एरिया को ना बसने दिया जाए और इस बात को पुख्ता किया जाए के पहले बसे झुग्गी झोपड़ी में कोई बंग्लादेशी, आपराधिक प्रवरती और कोई भी विदेशी व संदिग्ध व्यक्ति ना रह रहा हो। इसके इलावा 100 मीटर दायरे में पड़ते सभी मकानों व दुकानों के इलावा कमर्षीयल बिल्डिंगों के काम करते और वहां रहने वाले सभी लोगों का वेरिफिकेशन होना चाहिए। इसके इलावा एयर फोर्स स्टेशन के नजदीक किसी भी ड्रोन को उडाने की इजाजत ना दी जाए। वहीं एयर फोर्स के अधिकारियों ने कहा की पटियाला रोड से हाईग्राउंड को जाने वाली रोड पर ट्रेफिक ज्यादा होने के कारण वहां पुलिस चैक पोस्ट बनाई जाए और इस रोड किसी भी तरह के अवैध निर्माण या झुग्गी झोपड़ी वालों का ना बसने दिया जाए और हाई ग्राउंड रोड पर लगे फ्लेक्स बोर्ड व विज्ञापन आदि के सारे बोर्ड हटाने के आदेश दिए। इसके इलावा पुलिस को एयर फोर्स स्टेशन के नजदीक पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी की।