Chandigarh News : अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर पीयू के सीडीओई में विशेष व्याख्यान आयोजित

0
79
Chandigarh News-Special lecture organized in CDOE of PU on International Education Day

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) ने अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एक व्याख्यान आयोजित किया। इस मौके पर जेएनयू में सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार चौधरी ने मुख्य भाषण दिया, जिसमें उन्होंने वैश्विक स्तर पर और भारत के भीतर उच्च शिक्षा में असमानताओं पर ध्यान केंद्रित किया।

इस दौरान उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विकास और नामांकन में असमानताओं पर भी चर्चा की। इस दौरान एनएसएसओ 2017-18 के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने घरेलू व्यय और नामांकन में रुझानों का विश्लेषण किया, जिसमें निजी पेशेवर संस्थानों में नामांकन में गिरावट और सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) को बढ़ाने में सार्वजनिक उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) और सरकारी पहलों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस सत्र में पीयू एवं पंजाब के एफिलिएटेड कॉलेजों और जेएनयू के संकाय एवं छात्रों सहित करीब 100 लोगों ने हिस्सा लिया। डॉ. रविंदर कौर ने सत्र का संचालन किया, प्रो. हर्ष गांधार ने वक्ता का स्वागत किया और प्रो. मधुरिमा वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। व्याख्यान के बाद प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया।

Chandigarh News : ठंड में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियों दौरान बच्चों का जोश कायम,