Chandigarh News: लेडी पुलिस स्क्वायड की विशेष ड्यूटी लगाई

0
91
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ नव वर्ष के जश्न को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। चंडीगढ़ पुलिस की खास नजर डिस्को और रेस्टोरेंट पर रहेगी। ज्यादातर फोर्स क्लबों के बाहर तैनात की जाएगी। वहीं, थाना और ट्रैफिक पुलिस दोपहर से ही बैरीकेड्स लगाकर नाकाबंदी करेंगे। क्लबों के बाहर ऑप्रेशन सैल की स्पैशल क्यू.आर.टी. टीमें तैनात की जाएंगी।
शाम पांच से रात दो बजे तक 1500 पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात होंगे। इनमें 12 डी.एस.पी., 16 थाना प्रभारी, 32 इंस्पैक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल होंगे। डी.जी.पी. से लेकर एस.पी. तक नववर्ष की रात को सड़कों पर चैकिंग करेंगे। पुलिसकर्मी क्लबों के अंदर आने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे।इन जगहों पर खास तैनातीः पुलिस की तरफ से सैक्टर-7, 26, 35 में पब, बार, प्लाजा, एलांते मॉल, सैक्टर-22 अरोमा, सैक्टर-17, सैक्टर-43 समेत अन्य संवेदनशील जगह पर तैनाती रहेगी। शहर के होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, कम्युनिटी सेंटर्स और मार्कीट पर भी पुलिस तैनात रहेगी। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी।

यह सड़कें आज रात 10 से 2 बजे तक रहेंगी बंद

31 दिसम्बर की रात 10 से मध्य रात 2 बजे तक सैक्टर-7 की अंदरूनी मार्कीट, सैक्टर-8 की अंदरूनी मार्कीट, सैक्टर-9 की अंदरूनी मार्कीट, सैक्टर-10 की अंदरूनी मार्कीट, सैक्टर-17 अंदरूनी रोड्स, सैक्टर-10 के म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के सामने वाली रोड, सैक्टर-22 में अरोमा लाइट पाइंट से लेकर डिस्पेंसरी के पास स्मॉल चौक तक रोड को व्हीकल के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।

एलांते मॉल के सामने वन-वे

नववर्ष की रात को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एलांते मॉल के बाहर भीड़ हो सकती है। इसलिए चंडीगढ़ पुलिस ने एहतियात के तौर पर मॉल के बाहर रास्ते को वनवे कर दिया जाएगा। इसके अलावा सैक्टर-22 अरोमा लाइट प्वाइंट से डिस्पेंसरी तक भी वनवे किया जाएगा। पिछले साल एलांते माल के सामने जश्न मना रहे युवकों के बीच भगदड़ मच गई थी। इसके अलावा सैक्टर-17 प्लाजा में भी जमकर भीड़ होगी।