Chandigarh News: आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लगाया गया विशेष कैंप

0
151
Chandigarh News
Chandigarh News | जीरकपुर : लोकहित सेवा समिति द्वारा आदरणीय गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में डेराबस्सी हस्पताल के सहयोग से मेट्रो टाउन सोसायटी पीरमुछल्ला में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं एवं पुरुषों हेतु आयुष्मान कार्ड तथा 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए आभा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कैंप लगाया गया। समिति की प्रवक्ता एडवोकेट पलकिन भारद्वाज ने बताया है कि कैंप का शुभारंभ मेट्रो टाउन रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण चंद राणा ने किया। इस कैंप में मौके पर ही 130 से अधिक महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की। कैंप को सफल बनाने में बलवीर राजपूत, किरण शर्मा, सतीश भारद्वाज, विनोद झाम्ब, रमेश कौशिक, कृष्ण चंद राणा, नरेंदर कुमार, संजय गुप्ता, विमल गुप्ता एडवोकेट, पलकिन भारद्वाज, दामोदर दास जैन, सोमा, सीमा शर्मा तथा सरदार सुखविंदर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।