Chandigarh News: मोरनी खंड की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के उद्देश्य से इस वर्ष की पंचायती टूर्नामेंट का आयोजन मंदिर कमेटी बड़ीशेर द्वारा किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ काटल ग्राउंड में समाजसेवी सिंदू परमार, सरपंच उदय सिंह और सरपंच केसर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोरनी खंड की सभी पंचायतों से टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। कुल 15 टीमों के बीच हुए इस रोमांचक टूर्नामेंट में काटल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ठंडोग टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।विजेता टीम काटल को 8100 रुपये नकद, ट्रॉफी और सभी 11 खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए। उपविजेता ठंडोग टीम को 5100 रुपये नकद, ट्रॉफी और सभी 11 खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी सिंदू परमार ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभाओं को उभारने का कार्य करते हैं, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का भी सशक्त माध्यम हैं।आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य मोरनी खंड की सभी पंचायतों के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना, उन्हें एक-दूसरे से जोड़ना और आपसी मेल-जोल को बढ़ावा देना है। इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में खेल संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।