Chandigarh News: चंडीगढ़, आज समाज चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में प्रतिदिन 10,000 से अधिक मरीज उपचार हेतु आते हैं, जिनके तीमारदार भी यहां बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इस स्थिति में, कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आई हैं, जो इन मरीजों और उनके तीमारदारों को दो वक्त का भोजन मुहैया करा रही हैं। साईं वैभव जी ने बताया कि पीजीआई में दी जाने वाली खाना व्यवस्था के अलावा, सड़क और पार्कों में रात बिताने वाले मरीज और तीमारदारों की मदद करने के लिए चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, पंजाब और हरियाणा की कई धार्मिक संस्थाएं सक्रिय हैं। इनमें से कुछ संगठनों ने पिछले 20-25 वर्षों से पीजीआई के बाहर लंगर लगाकर मानवता की सेवा करने का कार्य किया है। इस सेवा में पंचकूला के गांव बिल्ला से एक नूर दरबार पिछले 5-6 सालों से हर वीरवार को लगभग 800 लोगों के लिए लंगर सेवा कर रहा है। साईं वैभव जी ने बताया कि उनका लक्ष्य जरूरतमंदों की सेवा करना और मानवता की जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। इस प्रकार की सेवा न केवल भोजन की व्यवस्था करती है, बल्कि समाज में एकता और सामुदायिक भावना को भी बढ़ावा देती है। यह पहल मानवता के प्रति सच्चे समर्पण का प्रतीक बन रही है।