Chandigarh News : अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

0
41
Chandigarh News

Chandigarh News : पंचकूला- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों से 11 नवम्बर सोमवार को 1150 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया। हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी में 100 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 100 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी से 950 मीट्रिक टन धान का उठान किया।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 99356 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंचकूला अनाज मंडी में 12286 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 49570 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 37500 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 94815 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।

उपायुक्त ने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 11130 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 31820 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 37500 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 976 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 17750 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 18143 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।