Chandigarh News: 80 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर दबोचा, 1 दिन के पुलिस रिमांड पर जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए है। इसके अलावा जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान’ अभियान के तहत जिला में लोगों को नशे से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए है।
बता दे 22.03.2025 को चंडीमंदिर थाना में में नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी नरेश शर्मा वा गौरव शर्मा ने जांच के दौरान बताया था कि वे हेरोइन सुखदीप सिंह से खरीद कर लाये थे जिससे पुलिस ने 10.23 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।
जिसके बाद पुलिस ने दिनांक 25.03.2025 को क्राइम ब्रांच 19 के जांच अधिकारी एएसआई रविन्द्र पाल की अगुवाई में हेरोइन तस्करी के मामलें में आरोपी सुखदीप को काबू कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर 27 मार्च को दूसरे आरोपी आकाशदीप पुत्र चिमन वासी खरड मोहाली पंजाब को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जांच मे सामने आया है कि आरोपी सुखदीप हेरोइन आकाशदीप से खरीद कर लाता था। आकाशदीप की तलाशी लेने पर 80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसका उसके पास कोई लाइसेंस नही था। आकाशदीप के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट मे पेश किया था जहां कोर्ट ने 1 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है।