(Chandigarh News) डेराबस्सी। लायंस क्लब द्वारा डेराबस्सी इलाक़े की प्रतिभायों को सम्मानित करने की लड़ी में आज गॉव बरौली की 14 वर्षीय समृति वर्मा को शॉल और समृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया ।समृति वर्मा 8वी क्लास में पूरे जिले में प्रथम स्थान पर आयी । जबकि पूरे पंजाब स्टेट में समृति वर्मा 6वे नंबर पर आयी ।समृति वर्मा ने हिन्दी ,पंजाबी ,इंग्लिश,मैथ में पूरे 80 में से 80 नंबर प्राप्त किए ।
जबकि साइंस में 80 में से 78 नंबर और सोशल स्टडी में 80 में से 77 नंबर प्राप्त किए ।समृति वर्मा ने 99.16% नंबर प्राप्त किए ।समृति वर्मा के पिता पदम वर्मा और रीना वर्मा ने बताया कि समृति वर्मा रात को ज़्यादा स्टडी करती हैं ।जबकि समृति वर्मा मोबाइल फ़ोन से दूर रहती हैं और टेलीविज़न से भी दूर रह कर पढ़ती रहती हैं ।समृति वर्मा ने बताया कि वो आगे चलकर सीए बनना चाहती हैं । समृति वर्मा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कारकोर में पढ़ती हैं ।लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल , करम सिंह आदि ने समृति वर्मा को बहुत बहुत शुभकामनाएँ दी ।
Chandigarh News : पंजाब के लोगों की सेवा के लिए भाजपा 24 घंटे तैयार, लोगों का साथ जरूरी