Chandigarh News: पॉन्ड्स यूथफुल मिराकल रेंज के लॉन्च के साथ स्किनकेयर को किया रीडिफाइन

0
120
Chandigarh News

Chandigarh News: भारत में भरोसेमंद स्किनकेयर के लिए विख्यात पॉन्ड्स ने अपनी आधुनिक स्किनकेयर रेंज – पॉन्ड्स यूथफुल मिराकल का लॉन्च किया है।

पॉन्ड्स स्किन इंस्टीट्यूट में दशकों के रीसर्च और विशेषज्ञता के साथ तैयार की गई यह रेंज स्किन रिन्युअल और केयर में नया बदलाव लेकर आएगी तथा विज्ञान द्वारा प्रमाणित सौंदर्य समाधानों में नए गोल्ड स्टैण्डर्ड स्थापित करेगी।

इस आधुनिक रेंज को पेटेंटेड हेक्सिल-रेटिनॉल टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, जो 20 सालों के गहन अनुसंधान का परिणाम है।

यह पावरफुल इन्ग्रीडिएन्ट सैल्युलर लैवल पर स्किन में बदलाव लाता है, फाईन लाईन्स और रिंकल्स को दूर का स्किन को जवां और चमकदार बनाता है।

हेक्सिल-रेटिनॉल 10 प्रकार के कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है, जो स्किन की इलास्टिसिटी ओर फर्मनैस बढ़ाकर इसे यूथफुल बनाता है।