Chandigarh News: शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से किया जा रहा है इस्तेमाल

0
93
Chandigarh News
Chandigarh News: शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसकी लाख कोशिशों के बाद भी नगर परिषद सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने में नाकाम साबित हो रही है। जबकि नगर परिषद द्वारा सरकारी संसाधानों का इस्तेमाल कर महीने में कई बार प्लास्टिक के इस्तेमाल को रकने के लिए ड्राइव चलाकर चालान किए जाते है। लेकिन बावजूद इससे शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। शहर की मार्किट हो या सब्जी मंडी हर जगह प्लास्टिक का खुल्ला इस्तेमाल किया जा रहा है।
पिछले सप्ताह नगर परिषद की टीम द्वारा सफाई अभियान के बाद ढकोली सब्जी मंडी में करीब 25 किलो प्लास्टिक के लिफाफे जब्त किया थे। लेकिन उनका चालान काटने की बजाए उन्हें ऑफिस आकर मिलने की चेतावनी देकर वापिस आ गए थे और वह प्लास्टिक भी वहीं छोड़ दिया था। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ना तो दुकानदार नगर परिषद गए और ना ही नगर परिषद के अधिकारीयों द्वारा यहां कोई चालान किया गया है। सोमवार को शाम करीब चार बजे टीम द्वारा ढकोली सब्जी मंडी का दौरा किया तो वहां सिंगल यूज प्लास्टिक पहले से ज्यादा बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसका अंदाजा साथ लगते डंपिंग प्वाइंट से लगाया जा सकता है। जहां कूड़े के रूप में पड़ा प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। जिस तरफ नगर परिषद बिलकुल भी ध्यान नही दे रही है।
ढकोली सब्जी मंडी के दुकानदारों के चालान नही किए थे बल्कि उनको दफ्तर आने के लिए बोला गया था। लेकिन वह नही आई। कल ही दुबारा टीम भेजकर चैक करवा लेता हूं। बाकी इन लोगों को पहले भी कई बार चालान किए जा चुके हैं और कई बार समझाया गया है लेकिन वह फिर भी नही रूक रहे हैं।