Chandigarh News: शुभमन गिल ने मोहली अस्पताल में दिये 35 लाख के उपकरण

0
68
Chandigarh News

Chandigarh News, मोहली: भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भले ही इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद वह समाज भलाई के कामों में जुटे रहते हैं। अब उन्होंने मोहाली के जिला अस्पताल को करीब 35 लाख रुपए के जरूरी उपकरण डोनेट किए हैं।
इन उपकरणों में वेंटिलेटर, सीरिंज पंप, ओटी टेबल, सीलिंग लाइट्स, आईसीयू बेड और एक्स-रे सिस्टम शामिल हैं। यह सामान उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदार डॉ. कुशलदीप के माध्यम से अस्पताल को भिजवाया है। सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने कहा कि क्रिकेटर का यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। इससे अस्पताल में मरीजों की जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि शुभमन गिल भविष्य में भी अस्पताल की आवश्यकताओं के अनुसार सहयोग करते रहेंगे।

शुभमन ने मोहाली में सीखा है क्रिकेंट

शुभमन गिल का मोहाली से गहरा नाता है। भले ही उनका गांव जिला फाजिल्का के गांव जैमल सिंह वाला है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां मोहाली में सीखी हैं। उनकी पढ़ाई भी मोहाली के फेज-10 के एक निजी स्कूल में हुई है। अब वे मोहाली के नए सेक्टरों में अपना आलीशान घर बना रहे हैं। इसके अलावा, उनके मित्र और जानकार भी मोहली में रहते है ।