Chandigarh News: भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का आगाज, आज जया किशोरी सुनाएंगी कथा

0
115
Chandigarh News

Chandigarh News:पंचकूला । माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट की ओर से श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सेक्टर 9 शिव मंदिर से शुरू हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन संदीप गुप्ता, प्रधान सचिन गोयल, महासचिव रमन सिंगला ने बताया कि लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नाचते-गाते लोग कथा स्थल तक पहुंचे और पूरे विधि पूर्वक कलश की स्थापना की। दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में आयोजन समिति द्वारा भव्य पंडाल तैयार कर लिया गया है। भागवत कथा में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, श्री श्री 108 श्री महंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, वरिष्ठ संघ प्रचारक प्रेम जी गोयल का सानिध्य होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा और कैबिनेट मंत्री विपुल उपस्थित रहेंगे। यह कथा रोजाना सायं 3 से 7 बजे तक चलेगी।

 


संदीप गुप्ता, रमन सिंगला मीडिया सलाहकार कुलदीप गुप्ता, वाइस चेयरमैन हरीश गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान विवेक गुप्ता, उपप्रधान योगेश मित्तल, संयुक्त सचिव तरुण गर्ग, सचिव अजय बंसल ने बताया कि प्रतिदिन 15000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। रोजाना भागवत के पास विशेष प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की ओर से भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। भागवत कथा का सत्संग टीवी पर लाइव प्रसारण भी देखने को मिलेगा। इस अवसर पर
इस अवसर पर चेयरमैन संदीप गुप्ता, प्रधान सचिन गोयल, महासचिव रमन सिंगला, वाइस चेयरमैन हरीश गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान विवेक गुप्ता, उपप्रधान योगेश मित्तल, संयुक्त सचिव तरुण गर्ग, कानूनी सलाहकार संदीप गोयल, सचिव राजीव गुप्ता, वित्त सचिव अजय बंसल, मीडिया सलाहकार कुलदीप गुप्ता, ट्रस्टी आशीष मित्तल, अजय गर्ग, आशीष गुप्ता, दिनेश आनंद, जगमोहन गर्ग, जनिश मित्तल, कपीश गोयल, एलएन माहेश्वरी, प्रदीप गोयल, मनोज लाहौरीवाला, मुकेश गर्ग, नीरज गुप्ता, निखिल गुप्ता, ओपी गुप्ता, पवन गोयल, परविंदर ढींगरा, प्रमोद गोयल, राजेश जिंदल, राकेश अग्रवाल, रवि गोयल, ऋषभ ऋषि, सतपाल गर्ग, संदीप सिंगला, संजय मित्तल, संजीव गोयल, संदीप गर्ग, विपुल मित्तल, विशाल केडिया सहित अन्य उपस्थित रहे।