Chandigarh News: श्री सत्यनारायण मंदिर सेक्टर 70 मोहाली स्थित श्री रूद्र महादेव मंदिर का पांचवां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। बंसल परिवार द्वारा आयोजित इस समारोह में आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे की  व्यवस्था की गई। समागम का शुभ आरंभ परेश्वर शिवलिंग  जी के जलाभिषेक से किया गया।
जिसके उपरांत मशहूर भजन गायक धीरज हिमाचली एवं अनिल हिमाचली ग्रुप द्वारा अपनी प्रस्तुति पेश की गई। इस के अलावा श्रीमती आभा बंसल द्वारा खुद बहुत ही सुंदर भजन गाकर आए हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री सुनील बंसल एवं श्रीमती आभा बंसल ने बताया की भगवान भोलेनाथ जी की अपार कृपा से श्री रूद्र महादेव मंदिर में सुशोभित पारेश्वर शिवलिंग की स्थापना 5 साल पहले आज ही के दिन की गई थी।
पारेश्वर शिवलिंग ट्राई सिटी का पहला शिवलिंग है जो अष्टधातु से निर्मित है और सेक्टर 70 भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर श्री रूद्र महादेव मंदिर में सुशोभित है। 3 साल में निर्माण हुए श्री रूद्र महादेव शिव मंदिर में आज दूर-दूर से भक्तजन पहुंच कर आपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं।
आज स्थापना समारोह में आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे व्यवस्था की गई है जो देर शाम तक निरंतरण जारी रही। इस मौके मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बतस, जितेंद्र कुमार टिंकू बंसल, श्रीमती दयावती बंसल, गोपाल कृष्ण, बीके वैद ,गुरजीत सिंह मामा मटौर, नवल किशोर, गोपाल कृष्ण, जसविंदर शर्मा, एम पी कौशिक, अमरनाथ दीप, हेमा गोरिल्ला के अलावा बड़ी गिनती में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।