Chandigarh News: पंचकुला: मैनपाल :समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए श्री राम सेवादार ट्रस्ट पंचकुला के ट्रस्टी मुकेश बंसल और पुनीत बंसल ने अपने स्वर्गीय पिता बाल कृष्ण बंसल जी के पद चिन्हों पर चलते हुए भंडारा कमेटी को भंडारा वैन दान की। यह वैन जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए उपयोग की जाएगी।
मुकेश बंसल ने बताया कि उनके पिता समाज सेवा के प्रति हमेशा समर्पित रहे और उनके आदर्शों से प्रेरित होकर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने और जरूरतमंदों की मदद करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है।
ट्रस्ट एवं भंडारा कमेटी ने इस योगदान के लिए मुकेश बंसल और पुनीत बंसल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वैन भोजन वितरण के कार्य को और प्रभावी बनाने में मदद करेगी। समाज में ऐसी पहलें दूसरों को भी प्रेरित करती हैं और सेवा भावना को बढ़ावा देती हैं।साथ ही यह पहल बाल कृष्ण बंसल जी की स्मृति को सच्ची श्रद्धांजलि है और समाज सेवा के प्रति एक प्रेरणादायक संदेश है।