(Chandigarh News) पंचकूला। श्रीराम सेवादार ट्रस्ट की सामाजिक सहभागिता और सेवाभाव को देखते हुए सेक्टर 7 पंचकूला निवासी नितिन गोयल एवं कामना गोयल पुत्र राजकुमार गोयल एवं शशि बाला गोयल और उनके बच्चे अमायरा गोयल और साहिर गोयल ने ट्रस्ट को एक भंडारा वैन भेंट की है।उन्होंने पूरे वर्ष के लिए प्रत्येक मंगलवार भंडारा सेवा में सहयोग देने का संकल्प लिया है इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा गुप्त दानी सज्जन के सहयोग से भी वर्ष में 50 भंडारे लगाए जाएंगे।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस योगदान को एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंदों को समय-समय पर भोजन उपलब्ध कराने की ट्रस्ट की पहल को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने राजकुमार गोयल, शशि बाला गोयल एवं गुप्त दानी सज्जन के इस नेक कार्य में सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि यह पहल समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी।

श्रीराम सेवादार ट्रस्ट समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय है और विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यों में योगदान देता रहा है। ट्रस्टी कश्मीरी लाल गुप्ता, विकास गोयल, नरेश सिंगला, विशाल सिंगला, राज मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, पुनीत बंसल, राज मित्तल, मुकेश बंसल, राकेश गोयल, सुभाष सिंगला ने गोयल परिवार का आभार जताते हुए कहा कि इस नई भंडारा वैन की सुविधा से ट्रस्ट के द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा जरूरतमंदों तक भोजन पहुँचाना अब और अधिक सुगम हो जाएगा।

Chandigarh News : पार्टी स्थापना दिवस कार्यकर्ताओ के लिए पर्व की भांति – अजय मित्तल