Chandigarh News: मोहाली, ज्योति सिंगला:- श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर फेस 3बी2 मोहाली में संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 14 से 22 जनवरी तक रोजाना शाम 3:00 बजे से 6:00 तक की जाएगी। मंगलवार को कथा की शुरुआत से पहले भक्त जनों द्वारा आचार्य जगदंबा रतूड़ी जी की अगुवाई में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा का पहले से इंतजार कर रहे श्रद्वालुओं द्वारा श्री राम जी के नाम का जय घोष करते हुए यात्रा पर फूलों की वर्षा की और भावनात्मक तरीके से नतमस्तक हुए। इस संदर्भ में मीडिया को जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी पदाधिकारी और आचार्य जगदंबा रतूड़ी ने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर फेस-3बी2 में पहली बार संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य दिव्य आयोजन होने जा रहा है।
कथा 14 से 22 जनवरी तक रोजाना शाम 3:00 से 6:00 तक होगी और कथा में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए श्रीराम महा आरती के बाद रोजाना अटूट भंडारे का विवरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथा की शुरुआत श्रीमति पूजा सयाल ग्रेवाल एडीसी रोपड़ के कर कमलों से अखंड जोत प्रज्वलित कर की गई है। इस मौके मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा, सुभाष चोपडा, करण चोपडा,अमित चोपडा प्रवक्ता हिन्दू तख्त पंजाब, रवि कुमार व अन्य मंदिर कमेटी मेंबरों के साथ-साथ बड़ी गिनती में महिलाएं एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।