Chandigarh News: श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट के ट्रस्टियों की बैठक मंगलवार को ट्रस्ट के चेयरमैन श्याम लाल बंसल के सेक्टर 2 स्थित निवास पर आयोजित की गई। बैठक में संस्था द्वारा हाल ही में किए गए कार्यों और वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही, ट्रस्ट के आगामी कार्यक्रमों को लेकर गहन चर्चा हुई।
इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि इस माह का मासिक सत्संग सेक्टर 2 निवासी अनिल थापर के आवास पर 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्यों ने सत्संग की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया और समाज सेवा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
बैठक में चेयरमैन श्याम लाल बंसल सहित ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य परविंदर ढींगरा, राकेश गोयल, धर्मपाल सिंगला, दीपक लूथरा, बिर्ष भान, विनीता जैन, मुकेश बंसल, सुशील बिंदल, नीरज सीए, रिंपी और प्रवीन अग्रवाल उपस्थित रहे।
संस्था के सदस्यों ने समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए ट्रस्ट की भविष्य की योजनाओं को गति देने पर जोर दिया।