Chandigarh News: परमपूज्य गुरुदेव गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट ने लोहड़ी पर्व पर नागरिक अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला में विशाल भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन 13 जनवरी, सोमवार को सुबह 11:15 बजे शुरू हुआ और प्रभु इच्छा तक चला।
भंडारे में करीब 600 श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा और लोहड़ी का पर्व सामूहिक रूप से मनाना था। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य एवं समाजसेवी सक्रिय भूमिका में नजर आए।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य श्री परविंदर ढींगरा, नीरज मित्तल, अभिषेक मित्तल, परवीन अग्रवाल, रिम्पी गर्ग, वीरेंद्र गर्ग, मुनीश गर्ग, माखन सिंह, और राकेश गोयल ने अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया और इस सेवा कार्य में अपना योगदान दिया।
भंडारे का माहौल बेहद भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजकों को धन्यवाद दिया और स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के प्रति आभार प्रकट किया। ट्रस्ट द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य को सभी ने सराहा और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
श्री कृष्ण कृपा परिवार ने लोहड़ी पर्व को प्रेम, सेवा और भक्ति के साथ मनाकर समाज में सकारात्मक संदेश दिया।