Chandigarh News: मनीमाजरा नगला मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहिब में बुधवार को श्री गुरु रविदास जी की जयंती श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कीर्तन दरबार में रागी जत्थों ने गुरु महिमा का गुणगान किया, जिससे संगत मंत्रमुग्ध हो गई।
श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर अरदास की और गुरु जी की शिक्षाओं का स्मरण किया। कार्यक्रम के दौरान विशेष कथा और प्रवचन भी आयोजित किए गए, जिनमें वक्ताओं ने गुरु रविदास जी के जीवन, सामाजिक सुधारों और आध्यात्मिक संदेशों पर प्रकाश डाला।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन फतेह सिंह, प्रधान हीरा सिंह, सुरमुख सिंह, जंगी, रवि, हरजोत सिंह बबलू ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डिप्टी मेयर तरुणा मेहता और उनके पति यादविंदर मेहता को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, कमेटी की ओर से सभी अतिथियों को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया।समारोह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा, इमरान मंसूरी, मलकीत सिंह, एस.एस. परवाना, शाम सिंह, बुआ सिंह, हरीश कुमार सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
समारोह के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए लंगर का विशेष प्रबंध किया गया, जहां सभी ने गुरुबाणी कीर्तन के बीच प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और गुरु जी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।