Chandigarh News: प्लास्टिक के स्प्रिंग बैरिगेड हटाने को लेकर दुकानदारों ने किया रोष प्रदर्शन

0
43
Chandigarh News
Chandigarh News ,जीरकपुर : पटियाला रोड पर स्थित लक्की ढाबे के पास से निकलने वाली सड़क पर नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक के स्प्रिंग बैरिगेड लगाए हुए थे। जिसे मंगलवार को नगर परिषद की टीम द्वारा जीसीबी की मदद से उखाड़ दिया गया। जिसके विरोध में साथनीय दुकानदारों ने नगर परिषद व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और अंदरूनी सड़क को जाम कर दिया। जिस कारण भारी जाम लग गया। हलांकि जाम केवल 15 से 20 मिनट ही लगाया गया था। जाम को देखते हुए लोगों जाम तो खोल दिया लेकिन प्लास्टिक बैरिगेड उखाड़े जाने को लेकर नगर परिषद के एसडीओ को लिखित शिकायत दी। प्रदर्शन कर रहे जीएस बैदवान, जगजीत सिंह, सोहन, रमेश चंद, चेतन शर्मा, मनिंदर सिंह, जसमीत सिंह बेदी, हर चरण सिंह ने बताया की नगर परिषद ने यह प्लास्टिक के बैरिगेड लोगों के कहने पर करीब तीन महीने पहले ही लगाए थे।
क्योंकि यह गली छोटी होने के चलते यहां अक्सर जाम लगा रहता था। लेकिन जब से यह बैरिगेड लगाए गए थे तब से ट्रेफिक बड़े आराम से निकल रहा था। जिससे सारे दुकानदार खुश थे। लेकिन एक दो दुकानदार दुखी इस बात से थे के उनकी दुकान के सामने ग्राहक अपना वाहन नही खड़ा कर सकता था। जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है। वहीं रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों में आरोप लगाया के यह कार्रवाई किसी एका दुका लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए राजनीतिक दबाव के नीचे की गई है। वहीं दूसरी ओर दुकानदारों ने यह भी कहा के इन बैरिगेड के कारण समस्या थी जो अब ठीक हो गई है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया के सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाया गया है। ऐसे लोगों खिलाफ एक्शन होना चाहिए।

पहले लगता था अक्सर जाम

बता दें की यह गली शहर की मेन गलियों में से एक है और यह गली शहर की कई सोसायटीयों के साथ जुड़ती है और रोजाना सेंकड़े लोग इस गली से निकलते हैं। पटियाला लाइट पर लगने वाले जाम से बचने के लिए लोग इस गली से निकलते हैं जो आगे जाकर चंडीगढ़ व पंचकुला रोड पर निकल जाती है। लेकिन यह गली संकरी होने के कारण यहां से एक साथ केवल दो ही वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पाते थे। लेकिन यदि गली में कोई कार या दो पहिया वाहन पार्क कर दिया जाता था तो यहां जाम की स्थिति बन जाती थी। जिस कारण लोग परेशान होते थे। लेकिन जब से प्लास्टिक के स्प्रिंग बैरिगेड लगाए गए थे, यहां जाम की समस्या दूर हो गई थी। क्योंकि बैरिगेड लगने के बाद कोई भी व्यक्ति अपना वाहन यहां खड़ा नही करता था। हलांकि बैरिगेड लगने के बाद सड़क थोड़ी ओर संकरी हो गई थी लेकिन दो रास्ते होने के कारण राहगीर अपना वाहनी अपनी तरफ से निकाल ही लेते थे और जाम से राहत मिली हुई थी। लेकिन दूसरी ओर यहां के दुकानदारों के लिए परेशानी खड़ी हो गई थी क्योंकि कोई ग्राहक यहां अपना वाहन खड़ा नही कर सकता था। जिसके चलते ही यह नगर परिषद द्वारा यह बैरिगेड तोड़े गए हैं। जबकि बैरिगेड के कारण जाम की समस्या लगभग खत्म हो गई थी।