Chandigarh News: मनसादेवी के रहने वाले समाजसेवी पंडित भीम गौड़ ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करीब 3 महीने से अधूरा पड़ा हुआ हे , जिससे स्थानीय दुकानदारोंऔर श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

निर्माण कार्य बंद होने की वजह से और अस्थाई शौचायलय की हालत भी खस्ता होने के कारण लोग खुले में सोच करने को मजबूर है। इस स्थिति ने क्षेत्र में गंदगी और दुर्गंध का माहौल पेदा कर दिया है। मंदिर के पास दुकान चलाने वाले स्थानीय लोग और मंदिर आने वाले श्रद्धालु इस स्थिति से बेहद परेशान है।

पास में ही बस स्टॉप व् ऑटो रिक्शा स्टैंड होने के कारण भी वहां पर काफी लोग आते जाते रहते हैं जिसके कारण सभी को असुविधा महसूस हो रही है।वह परेशानी हो रही है कई लोग मजबूरी में खुले में ही सोच जाने को मजबूर है। पास में ही पब्लिक के टहलने के लिए एक पार्क बनाया गया था उसका भी पब्लिक ने शौच कर करके बहुत बुरा हाल कर दिया है जिस के करण बदबू से बहुत बहुत बुरा हाल है।