Chandigarh News: मनीमाजरा आज समाज चंडीगढ़ शहर स्मार्ट सिटी क्या बना, इसकी दुर्दशा दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। चंडीगढ़ शहर के क्षेत्र मनीमाजरा स्थित मोरी गेट में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है , गंदे एवं बदबूदार पानी का खामियाजा दुकानदारों को ही नहीं,  बल्कि यहां  आने वाले ग्राहकों को भी उठाना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि  विभाग की तरफ से बीते वर्ष मनीमाजरा क्षेत्र की सभी खुली  नालियों को कवर किए जाने का काम शुरू किया गया था, परंतु वह काम आधा अधूरा ही हो पाया, कहीं कहीं पर नालियां कवर हुई, कही कही वैसे ही खुली रह गई , खुली नालियों में बाहरी कूड़ा करकट गिरने के कारण नालियां ब्लॉक हो गई, पानी का उचित निकासी न होने के कारण, नालियों का सारा गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है।
दुकानदारों का आरोप है कि उन्होंने इस  संदर्भ में अनेकों बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत की , परंतु इस समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ। बरसाती मौसम में तो इस बाजार की स्थिति और भी दयनीय हो जाती हैं। वरिष्ठ नेता कुलवंत जग्गा  का आरोप है कि समय-समय पर सत्ता तो परिवर्तन   हुई , परंतु बाजार की दशा ज्यों की त्यों रही। बाजार की प्रॉपर सफाई व्यवस्था न होने का कारण दुकानदारों में काफी  रोष व्याप्त है।