Chandigarh News: शिवरात्रि के उपलक्ष में  श्री सत्य नारायण मंदिर सेक्टर 70 मोहाली से  विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान भोलेनाथ जी की विशाल स्वरूप एवं शिवलिंग को सुशोभित करके बहुत सुंदर झांकियां निकाली गई, जो सेक्टर 70 एवं 71 के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस मंदिर परिसर पहुंची।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वत्स ने बताया के  महापर्व शिवरात्रि के उपलक्ष में श्री सत्यनारायण मंदिर सैक्टर 70 से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत श्री रूद्र महादेव (पारद शिव लिंग) के मंदिर में से पूज्य पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना कर की गई। बैंड बाजों से चली इस शोभायात्रा में  भगवान भोलेनाथ की विशाल मूर्ति एवं शिवलिंग को विराजमान किया गया था जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना।

जिसका बड़ी गिनती में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि 26 दिन बुधवार को शिवरात्रि का महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा ।जिसमें श्रद्धालुओं के लिए दूध एवं फल के प्रसाद का अटूट विवरण होगा।
इस मौके शोभा यात्रा में शामिल समाज सेवक श्री प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया के यात्रा की सुंदरता देखते ही बनती है।

उन्होंने बताया कि आज यात्रा में शामिल भगवान भोलेनाथ के अलग-अलग स्वरूपों की झांकियां को देखकर आए हुए सभी श्रद्धालु खुशी से जयकारे लगा रहे हैं। जिसका  पूरा श्रेय श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटी को जाता है। उन्होंने कहा के जैसे देश के विकास के लिए श्री नरेंद्र मोदी जरूरी हैं, इस तरह श्री सत्यनारायण मंदिर के विकास के लिए नरेंद्र कुमार वत्स जरूरी है।

जिनके द्वारा अपने दयालुता एवं अच्छे आचरण से सभी को साथ लेकर ऐसे भव्य  कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके मंदिर कमेटी के चेयरमैन गुरबख्श सिंह, सीनियर उप अध्यक्ष बाल कृष्ण शर्मा,महासचिव कमल कौशिक,ज्वाइंट सैक्रेटरी रविंदर शर्मा,कोषाध्यक्ष जतिंदर कुमार टिंकू बंसल,बलविंदर सिंह ,महिन्द्र पाल सलाहकार, हंसराज उपप्रधान, सुरेश वर्मा, वरिंदर कुमार, विजय धीमान, नरेंद्र गंभीर, एवं महिला संर्कीतन मंडली, समस्त महिला मंडल व शहर के गणमान्य व्यक्ति तथा श्रद्वालु उपस्थित थे ।