Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चण्डीगढ़ सैक्टर 13 में बने 20 एकड़ में बने शिवालिक गार्डन की सफाई व्यवस्था को एकदम दुरुस्त करके चकाचक बना दिया गया है। गार्डन के अंदर सफाई व्यवस्था को लेकर कुछ लोगों ने विरोध जताया था कि वहां पर कूड़ा करकट बिखरा रहता है।
हालांकि यह कूड़ा करकट गार्डन में घूमने आए लोगों और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाया जाता था, लेकिन लोगों का कहना था कि अगर सुबह शाम सफाई की जाए तो गार्डन एकदम साफ रह सकता है। वहीं विभाग का यह भी कहना था कि गार्डन में रोजाना सफाई होती है लेकिन शाम को कुछ लोग ज्यादा गार्डन में आते हैं जो की देर रात तक गार्डन में बैठे रहते हैं वह लोग ही इस तरह से कूड़ा करकट फैल जाते थे।
जिसको लेकर लोगों को लगता था कि शायद गार्डन की सफाई नहीं की जा रही, जबकि सुबह आते ही सबसे पहले कर्मचारी गार्डन की सफाई करते थे। उसके बाद लोग दोपहर में गार्डन में धूप सकने आते थे तो वह गंदगी फैला देते थे। उसके बाद फिर शाम को बैठने वाले लोग इस तरह से कूड़ा करकट फैला देते थे।
लेकिन कुछ लोगों के विरोध के बाद फिर बागवानी अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पहले गार्डन को पूरी तरह साफ सुथरा किया उसके बाद गार्डन में गंदगी फैलाने वाले कुछ लोगों के खिलाफ करवाई भी की। इसमें कुछ लोग गार्डन में बैठकर बीड़ी सिगरेट आदि पीने वाले थे।
बागवानी अधिकारियों ने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को बुलाकर चालान भी करवाए हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर जगमग अखबार ने इस मुद्दे को उठाया था जिसके बाद फिर नगर निगम के आला अधिकारियों ने गार्डन का दौरा किया और गार्डन को एकदम चकाचक रखने के आदेश भी कर्मचारियों को जारी कर दिए हैं।
वही जो मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना में कहा की बागवानी विभाग के एसडीओ रोहित गर्ग और एक्सईएन जंगशेर सिंह खुद इस गार्डन को सुंदर बनवाने बनाने में लगे रहते हैं। वह अपनी देखरेख में इस गार्डन की हरियाली और सफाई का ध्यान रखते हैं वही association एसोसिएशन के वाइस प्रधान सुभाष धीमान, रामभज शर्मा, एडवाइजर प्रदीप बागरा, महासचिव अंकित अरोड़ा और सचिव रविकांत व्यास, राजीव गोगिया आदि का कहना है कि बागवानी विभाग मनीमाजरा की छोटी-छोटी पार्कों से लेकर बड़े गार्डन तक को साफ सुथरा रखने में पूरा ध्यान रखना है।