Chandigarh News: चंडीगढ़ कोडिनेशन कमेटी ऑफ गवर्मेंट एंड एम सी एम्पलाइज एंड वर्कर्स चंडीगढ़ के बैनर तले सीवरेज वर्कर यूनियन ने नगर निगम दफ्तर के आगे जोरदार प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की गई। इसी दौरान संयुक्त आयुक्त शशी बसुंदरा ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर मांग पत्र लिया तथा भरोसा दिया कि मांगो का हल जल्द किया जाएगा।

प्रदर्शन में हाजिर वर्करों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार कुमार, महासचिव नरेश कुमार तथा वाइस प्रेसिडेंट राहुल वैद्य ने संबोधन करते हुए कहा कि एक तरफ नगर निगम चंडीगढ़ मजदूरों मुलाजिमों की प्रमुख मांगो का कोई हल नहीं कर रहा है दूसरी तरफ बातचीत के लिए भी तैयार नहीं हैं,इस लिए जब तक नगर निगम चंडीगढ़ सीवरेज वर्करों की मांगो के हल के लिए सार्थक प्रयास नहीं करता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

उन्होंने मांग की कि प्रशाशन के निर्देशों अनुसार वेतन तथा बोनस रिलीज किया जाऐ और तीन साल का पेंडिंग तेल / साबुन दिया जाए। 31.12.1996 के बाद 10 साल पूरे करने वाले डेली वेज वर्करों को 13.03.15 की पॉलिसी में बदलाव करके रैगुलर किया जाए तथा सभी लाभ दिए जाए, उन्होंने आयुक्त से मांग की कि यूनियन को मीटिंग के लिए जल्द समय दिया जाए प्रदर्शनकारीयो को सीवरेज एम्पलाइज यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार के इलावा राहुल वैध,दविंदर कुमार, दी वॉटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजिंदर कुमार, महासचिव जगमोहन सिंह, पेट्रेन सुरिंदर शर्मा कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, चीफ पेट्रोन अनिल कुमार,चेयरमैन सुरेश कुमार कैशियर किशोरी लाल ,वरिंदर बिष्ट आदि ने संबोधन करते हुए नगर निगम चंडीगढ़ के कर्मचारियों की मांगो के प्रति गैर संजीदा पहुंच की सख्त निंदा की तथा मांग की कि कर्मचारियों की मांगों हल जल्द से जल्द किया जाऐ।