Chandigarh News : अवैध रुप से काटी गई कालोनियाें व फैक्ट्री क्वार्टर्स के सीवर का छोड़ा जा रहा अवैध रुप से पानी

0
176
Sewerage of illegally cut colonies and factory quarters is being released illegally.
खुले में छोड़ा सीवर पानी जो ओवरफ्लो होकर सड़क पर भी आता है।
  • आननफानन में कुछ दूर तक अवैध रुप से पाइप लाइन बिछाकर और पानी खुले में छोड़ लोग हो रहे परेशान

(Chandigarh News) डेराबस्सी। गांव हरिपुर हिंदुआ में अवैध रुप से काटी गई कालोनियाें व फैक्ट्री क्वार्टर्स के सीवर का पानी अवैध रुप से छोड़ा जा रहा है। आननफानन में कुछ दूर तक अवैध रुप से पाइप लाइन बिछाकर यह पानी खुले में छोड़ दिया गया है। यही सीवरपानी साथ लगते इंडस्ट्रीयल पार्क की स्टाॅर्म वाटर लाइन में घुसने से पहले खुले में बेहद नारकीय माहौल पैदा कर रहा है, वहीं अक्सर पाइप चोक होने पर गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गांव की सड़क संपर्क तक में फैल जाता है। यहां की कुछ फैक्ट्रीयों समेत इंडस्ट्रीयल पार्क प्रबंधकों ने एसडीएम को दी शिकायत में उक्त अवैध लाइन हटाकर निकासी के पुख्ता प्रबंध करने की पुरजोर अपील की है।

यह पाइप लाइन अक्सर चोक रहती है

जानकारी मुताबिक बरवाला रोड से करीब डेढ़ किमी हरिपुर हिंदुआ तक संपर्क मार्ग है। इसके दोनों ओर छोटी बड़ी दर्जनों फैक्ट्रीयां हैं जबकि इससे पहले कई अवैध कालोनियां काटकर आबादी बसाई गई है। इसी सड़क के एक ओर 18 इंच की अंडरग्राउंड पाइप लाइन है जिसका में से कालोनियों का पानी बरवाला रोड से पहले हंसा पार्क की तरफ खुले में छोड़ा जा रहा है। यह पाइप लाइन अक्सर चोक रहती है।

अब भारी मात्रा में पानी पार्क की सड़कों पर घुस रहा है जिससे स्थिति बेहद दयनीय हो गयी है

हंसा इंडस्ट्रीयल पार्क और गांव की सड़क वाली फैक्ट्री वालों में पार्क के प्रबंधक रजनीश बहल, फैक्ट्री मालिक बीएन कौशल, राहुल कुमार, शाइन बेकर्स, नीलकंठ इंजीनियर्स, मुनीष कुमार, दीपक वर्मा आदि का आरोप है कि पुरानी पंचायत व प्रशासन की कथित मिलीभगत से गांव हरिपुर हिंदुआ में सीवर के पानी की अनाधिकृत निकासी की जा रही हे। उनका कहना है कि पिछले साल से कुछ लोगों ने राजस्व रास्ता पर एक अनाधिकृत पाइपलाइन बिछा दी है जिससे पानी गांव की ईसी ब्लेड और टूल्स के पास अनधिकृत आवासीय क्वार्टरों और अनाधिकृत उद्योगों का सीवर लगातार बहता रहता है। अब भारी मात्रा में पानी पार्क की सड़कों पर घुस रहा है जिससे स्थिति बेहद दयनीय हो गयी है। उन्होंने इस अनाधिकृत पाइपलाइन को हटाने की मांग की है।

मौजूदा सरपंच के पति तरसेम का कहना है कि इस काम से पंचायत का कोई लेना-देना नहीं है। यह पाइप लाइन किसी निजी व्यक्ति ने बिछाई है जिसने उस क्षेत्र में अनाधिकृत प्लॉट बेच दिए हैं। फिर भी, वह मसले के समाधान के लिए पंचायती स्तर पर हर संभव उपाय करेंगे। उधर, बीडीपीओ गुरप्रीत सिंह मांगट ने कहा कि मामला उनके नोटिस में अभी आया है। वे सोमवार को अपनी टीम भेजकर मौका मुआयना करेंगे। कानून के दायरे में जो भी मुमकिन होगा, किया जाएगा। जरुरत पड़ी तो डिफाल्टर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।