Chandigarh News: सेवा भारती ने जरुरतमंद परिवारों को बांटा मासिक राशन

0
131
Chandigarh News
Chandigarh News: सेवा भारती, डेराबस्सी द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव, लोहड़ी व मकर संक्रांति समारोह स्थानीय एसएस जैन गर्ल्ज स्कूल में मनाया गया। इस मौके बतौर मुख्यातिथि पधारे हलका कांग्रेस इंचार्ज दीपइंदर सिंह ढ़िल्लों की अगुवाई में सेवा भारती द्वारा हर माह की तरह इस बार भी जरुरतमंद परिवारों को मासिक राशन वितिरित किया गया। दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने लोहड़ी उत्सव, मकर संक्रांति उत्सव की बहुत-बहुत बधाई दी और सेवा भारती के करीब दो दशकों से जारी समाज सेवी कार्यों की जमकर सराहना की। उनके साथ अंकित जैन, कुलवंत सिंह और सेवा भारती सेवा के प्रधान राजीव गुप्ता, पूर्व प्रधान हरजीत सिंह, अश्विनी जैन, बुधराम गुप्ता, जगदीश मग्गो, बरखा राम, बलदेव गुप्ता, सोमा रानी, पूजा, सुखविंदर एवं सभी मेंबर मौजूद थे।